दिल्ली. बॉलीवुड का ये एक्टर अपने इस बयान के कारण फिर सुर्खोयों में आ गया है. दरअसल ये और कहीं नहीं बल्कि प्रकाश राज है. प्रकाश राज ने बॉलीवुड के दिग्गज अभीनेता अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा है . उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि कठुआ मामले में अमिताभ को बोलना चाहिए था. उनके पास अच्छी आवाज है.प्रकाश ने कहा, जम्मू-कश्मीर में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप पर अमिताभ बच्चन एक शब्द भी नहीं बोले. उनका न बोलना मैं कायरता समझता हूं.
प्रकाश राज ने कहा कि मैं इस घटना पर उनसे बोलने की अपील करता हूं, यह मेरा हक है. मैं चाहता था कि वह कुछ बोलें लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्हें बोलना पड़ेगा, यह बहुत बुरा है. लोगों को उनके घरों को छोड़ने के लिए धमकाया गया. मैं अमिताभ से चाहता था कि वे बोलें. एक कलाकार होने के नाते मैं समझता हूं कि समाज के प्रति हम भी जिम्मेदार हों. यदि कलाकार कायर हो जाएंगे तो समाज कायर हो जाएगा.
इससे पहले प्रकाश राज ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिल रही हैं. उन्होंने कहा, जब से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलना शुरू किया, तब से बॉलीवुड में मुझे फिल्में नहीं मिली हैं. प्रकाश राज पिछले कुछ महीनों से नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा की राजनीति का कड़ा विरोध करते आए हैं.