एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) 26 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. वो तमिल फिल्मों के जाने-माने अभिनेता है. उन्होंने शुरुआती दौर में 300 रुपए महीने में स्टेज शोज किए थे. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपनी कड़ी मेहनत करके इंडस्ट्री में पहचान बनाई. आज वो एक फिल्म का 2.50 करोड़ चार्ज करते हैं. इसके अलावा प्रकाश राज प्रोडक्शन के जरिए भी कमाई करते हैं. वो टीवी शोज और स्टेज परफॉर्मेंस भी करते हैं. वो अब पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं.

बता दें कि कन्नड़ टेलीविज़न उद्योग और कन्नड़ सिनेमा में कुछ सालों तक काम करने के बाद प्रकाश राज (Prakash Raj) ने के.एल. बालचेंडर द्वारा डुएट (1994) के माध्यम से तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत की और तब से तमिल में एक व्यावसायिक रूप से सफल फिल्म स्टार बन गए हैं. उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम डुएट सिनेमा रखा. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभाई हैं. विशेषकर खलनायक के रूप में वो काफी फेमस हैं. उनका जन्म कर्नाटक में 26 मार्च 1965 को एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके भाई प्रसाद राय भी एक अभिनेता हैं. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने सेंट जोसेफ के लड़कों के हाईस्कूल, बेंगलुरु में स्कूली शिक्षा पूरी की और सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बैंगलोर में भी शामिल हो गए.

मिल चुका है कई अवॉर्ड

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने 1988 में Mithileya Seetheyaru से डेब्यू किया था. उन्होंने तमिल, कन्नड़ और कई शानदार तेलुगू फिल्में की हैं. हिंदी फिल्मों की बात करें तो वो वांटेड, सिंघम, एंटरटेनमेंट जैसी फिल्में की हैं. प्रकाश राज (Prakash Raj) को 1998 में आई Iruvar के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा उन्होंने तमिल फिल्म Kanchivaram के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. प्रोड्यूसर के तौर पर भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला. उनकी कन्नड़ फिल्म Puttakkana Highway के लिए उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. उन्होंने 398 फिल्मों में काम किया है.