प्रमोद कुमार, कैमूर. Dr. Pramod Singh Death: कैमूर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जदयू नेता और भभुआ से पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इस बात से जिला के लोगों और जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गई. सीएम नीतीश कुमार ने उनके परिजनों से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया है. बता दें कि डॉ प्रमोद सिंह भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के निवासी थे, जिन्होंने अपने समय के विधायक कार्यकाल में अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कई काम किया.

भभुआ से 3 बार रह चुके हैं विधायक

बता दें कि डॉ प्रमोद सिंह भभुआ विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे हैं. इन्हीं के कार्यकाल में भभुआ शहर को ग्रीन सिटी का नाम मिला था. बताया जाता है कि जनता दल यूनाइटेड के पूर्व भभुआ विधायक डॉ प्रमोद सिंह का कुछ दिनों से तबियत खराब चल रहा था, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में की उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

वाराणसी में होगा अंतिम संस्कार

जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने पूर्व विधायक की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि, डॉ प्रमोद सिंह बहुत ही संघर्षशील और जुझारू नेता थे. ये तीन बार के पूर्व विधायक रह चुके थे. जिनका ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. हार्ट अटैक से उनका अकास्मिक निधन हो गया है, जिससे जिला में शोक की लहर है. उन्होंने बताया कि, पूर्व विधायक डॉ प्रमोद सिंह का अंतिम संस्कार वाराणसी में होगा. बता दें कि डॉ प्रमोद सिंह जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लेकर दिया बड़ा बयान