यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से कुछ ही दूरी पर स्थित देपालपुर में इन दिनों दिगम्बर जैन समाज में उत्साह और उल्लास का माहौल है। नगर में दिगम्बर जैन समाज द्वारा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक प्राण प्रतिष्ठा पंचकल्याणक महोत्सव होने जा रहा है। इसे लेकर श्री विधिनायक आदिनाथ भगवान को घर-घर ले जाया जा रहा है। भगवान की माता बनने वाली माता अंजू भागचंद छाबड़ा की गोदभराई भी की गई।

Election Result 2024: चुनावी परिणाम से पहले नरोत्तम मिश्रा का बड़ा दावा, बता दिया कौन जीत रहा चुनावी दंगल

पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने वाले भागचंद अंजू छाबड़ा व उनके परिवार के लोग सकल जैन समाज के साथ भगवान श्री विधिनायक आदिनाथ की पालकी लेकर अपने निवास पर पहुंचे। जहां भगवान के माता-पिता बनने वाले छाबड़ा परिवार व जैन समाज के लोग जमकर भाव भक्ति और धर्म स्तुतियों में झूमते हुए नजर आए।

बड़ा हादसा टलाः ग्रिल तोड़कर झोपड़ी में घुसा हाइवा, बाल बला बचा परिवार, चालक परिचालक गिरफ्तार

भजनों पर हर कोई भक्ति भाव में लीन नजर आए। इस दौरान भगवान की माता बनने वाली अंजू भागचंद छाबड़ा की गोद भराई भी की गई। अंजू छाबड़ा ने बताया कि, दिगंबर जैन समाज द्वारा प्राण प्रतिष्ठा पंचकल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है। जिसमें हमें भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यूं तो मानव जीवन में वह माता बन चुकी है, लेकिन सबसे बड़ा सौभाग्य भगवान ने अब उन्हें दिया है। इस दौरान जमकर भगवान आदिनाथ के जय जय कार के नारे सुनाई दिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m