नागपुर. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने RSS के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के घर पहुंच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सह प्रमुख मोहन भागवत ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर विजिटर बुक में अपनी बात लिखते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने डॉ. हेडगेवार को भारत माता का महान सपूत बताया। उन्होंने लिखा है कि आज मैंने एक महान सपूत को श्रद्धांजलि दी है।
गौरतलब है कि पूरे देश की इस बात पर नज़र है कि आखिर प्रणब मुखर्जी नागपुर में क्या बोलेंगे, अभी तक जिस तरह कांग्रेस संघ की विचारधारा और नीति का हमेशा विरोध करता रहा है ऐसे में उसका ही एक बड़ा नेता संघ के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बन रहा है. कांग्रेस भी करीबी से प्रणब दा के भाषण पर नज़र बनाएगी.
जब से प्रणब मुखर्जी ने RSS का निमंत्रण स्वीकार किया है, तभी से इसपर बवाल मचा हुआ है. पूर्व राष्ट्रपति की बेटी समेत कई कांग्रेस दिग्गजों ने ही इस एक्शन का विरोध किया, तो वहीं संघ और बीजेपी ने लगातार इसका बचाव किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्य वक्ता होंगे.