रायपुर। गुजरात में पहले चरण के चुनाव के बाद एक बार फिर ईवीएम में छेड़खानी का मुद्दा गरमा गया है. देश के जाने माने वकील और आप के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने भी ईवीएम में गड़बड़ी की सम्भावना जताई है. उन्होंने कहा कि एक चिप बदलकर ये काम किया जा सकता है लेकिन इसके लिए बेहद गोपनीयता बरतनी पड़ेगी.
आप में वापस जाने के सवाल को ख़ारिज करते हुए कहा कि अब आप एक आदमी की पार्टी बन गई है. अरवि और अरविन्द केजरीवाल को हमको पहचानने में देरी हो गई उनके कारण पार्टी में बेहद समस्या है.
प्रशांत भूषण बिलासपुर में पीयूसीएल के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे इस कार्यक्रम में वकीलों का सम्मान किया गया देश भर से पीयूसीएल के कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में नाटक और गाने के माध्यम से सरकार की कमियों को उजागर करने की कोशिश की गई.