Prashant Kishor: जनसुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. मुजफ्फरपुर में आज शनिवार 30 नवंबर को जिला प्रवक्ता जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू ने अपने 200 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं सभी कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर का पुतला भी जलाया है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला 22 नवंबर का है. जब प्रशांत किशोर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए MLC प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित मीटिंग में शामिल होने मुजफ्फरपुर के चन्द्रहठी पहुंचे थे. बैठक में प्रवक्ता जावेद अख्तर को मंच से कुछ बोलना था. प्रशांत किशोर बार-बार उन्हें बैठने के लिए कह रहे थे.
उपचुनाव में भी मिली थी हार
प्रशांत किशोर की इस बात से नाराज होकर जावेद अख्तर ने आज अपने 200 कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस्तीफा दिया और साथ ही पुतला दहन किया है.
एक साथ पार्टी से 200 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा देना किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वहीं, हालही में हुए बिहार उपचुनाव में भी जनसुराज को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें