कुंदन कुमार, पटना। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं। पीके ने कहा है कि, 2020 में जब पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा था, उस वक्त स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में फ्लैट खरीदने में व्यस्त थे।

पत्नी उर्मिला पांडे के नाम से खरीदा फ्लैट

आरोपों के मुताबिक, मंगल पांडे ने दिल्ली के द्वारका स्थित CGHS लिमिटेड में फ्लैट नंबर-001 अपनी पत्नी उर्मिला पांडे के नाम से खरीदा। इस फ्लैट की कीमत 86 लाख रुपये बताई गई है। कहा जा रहा है कि फ्लैट खरीदने के लिए 30 लाख रुपये मंगल पांडे के पिता अवधेश पांडे ने अपनी बहू के अकाउंट में भेजे। यह रकम 6 अगस्त 2019 को दिलीप जायसवाल से मिली 25 लाख रुपये की रकम के साथ जुड़ी बताई जा रही है। दिलीप जायसवाल एक मेडिकल कॉलेज चलाते हैं और बीजेपी के नेता भी हैं।

पांडे और जायसवाल के बीच लेन-देन का आरोप

प्रशांत किशोर का आरोप है कि मंगल पांडे और जायसवाल के बीच इस लेन-देन के बाद दिलीप जायसवाल के मेडिकल कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया गया। पीके ने आरोप लगाया कि फरवरी 2022 में स्वास्थ्य विभाग ने 200 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर 1250 एम्बुलेंस खरीदने का फैसला किया। 466 टाइप-सी एम्बुलेंस की खरीद की गई, जिनकी प्रति यूनिट कीमत 19,58,257 रुपये थी। अप्रैल 2025 में एक एम्बुलेंस 28,47,580 रुपये में खरीदी गई। टाटा मोटर्स को तकनीकी कारणों से टेंडर से बाहर कर दिया गया। शर्तों में यह भी लिखा गया कि ड्राइवर केबिन में एसी नहीं होना चाहिए। प्रशांत किशोर का कहना है कि फोर्स मोटर की एम्बुलेंस का मार्केट रेट 21 लाख रुपये है, लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें 28 लाख रुपये में खरीदा।

आयुष्मान कार्ड योजना में घोटाले का दावा

पीके ने यह भी आरोप लगाया कि, स्वास्थ्य मंत्री के पीएस वर्तमान में बिहार में आयुष्मान कार्ड योजना के हेड हैं और दिलीप जायसवाल के कॉलेज के जरिए सबसे ज्यादा वसूली इसी योजना के माध्यम से हुई।

प्रशांत किशोर ने कहा कि उस समय स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रहे प्रत्यय अमृत, जो अब बिहार के मुख्य सचिव बनने वाले हैं, को यह बताना चाहिए कि आखिर इतनी ऊंची दर पर एम्बुलेंस क्यों खरीदी गई। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि पीके के इन गंभीर आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं की ओर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

ये भी पढ़ें- ‘तो चुनाव कराने की क्या जरूरत’, पटना लौटते ही मुकेश सहनी का NDA पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के खुलासे का किया जिक्र