मुजफ्फरपुर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य राजनीतिक नेताओं पर तीखे आरोप लगाए। किशोर ने कहा कि जनता अब सिर्फ वादों और योजनाओं से संतुष्ट नहीं है बल्कि नेतृत्व में बदलाव चाहती है। प्रशांत किशोर ने अपने भाषण की शुरुआत की बोला कि नीतीश कुमार 20 साल तक सत्ता में रहे हैं। अब याद आता है कि महिलाओं और बुजुर्गों को 1100 रु देना चाहिए। उनकी राय है कि यह सरकार युवाओं पर लाठी चलाने वाली, नौकरी बेचने वाली और पेपर लीक कराने वाली सरकार बन चुकी है। उन्होंने कहा कि अब लोग नीतीश कुमार से उनका पैसा नही बल्कि उनकी कुर्सी खाली करना चाहते हैं।
पीएम मोदी, राहुल गांधी और फैक्ट्री की मांग
किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा कहा कि मोदी पांच बार आ चुके हैं भाषण देंगे लालू‑राहुल को गाली देंगे लेकिन मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री कब लगेगा इसकी बात कोई नहीं करता। उन्होंने राहुल गांधी को भी इस वाद‑विवाद से जोड़ते हुए बताया कि नेताओं की आलोचना करना उनके राजनीतिक शगल बन गया है।
संजय जैसा नेता जल्द ही गिरेगा
उन्होंने विशेष रूप से ‘संजय’ नाम के नेता की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका समय भी खत्म होने वाला है। उन्हें फड़फड़ा लेने दीजिए, वे खुद गिर जाएंगे। किशोर ने आरोप लगाया कि पहले उनकी कोई पूछ‑ताछ नहीं करता था लेकिन अब पत्रकार उनके नाम का हवाला लेकर उनसे सवाल कर रहे हैं।
बाढ़, बहाली एवं अन्याय का मुद्दा
प्रशांत किशोर ने यह भी दावा किया कि सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने भोजपुर जिले के जवाइनिया गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि पूरा गांव गंगा नदी में समा गया लेकिन राहत का ठोस काम नहीं हुआ। पंजाब व हिमाचल जैसे राज्यों में बाढ़ आने पर तुरंत कार्यवाही होती है लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होता।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें