कुंदन कुमार, पटना. Prashant Kishore: राजधानी के गर्दनीबाग में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने को लेकर लगातार अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. वहीं, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि, कल हम सभी लोग सारे युवा सारे छात्र उनके भविष्य की चिंता करने वाले सभी लोग कल गांधी मैदान में छात्र संसद करेंगे और आगे की योजना पर चर्चा करेंगे कि कैसे बिहार में छात्रों के भविष्य को पुलिस की बर्बरता से सरकार की मनमानी से बचाया जा सके. यह एक बार एग्जाम हो जाने पर खत्म होने वाला मामला नहीं हैं. इसको कैसे जड़ से खत्म करना हैं, इस पर हम सभी लोग चर्चा करेंगे.

अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे थे पीके

 बता दें कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लगातार 11 दिन से अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं. इस बीच आज शनिवार (28 दिसंबर) को जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर एक बार फिर से गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की. बता दें कि इससे पहले कल खान सर और गुरु रहमान भी धरना स्थल पर पहुंचे थे. धरना स्थल पर खान सर को अभ्यर्थियों ने गो बैक गो बैक का नारा लगाकर भगा दिया था और वहां से वह अपने सुरक्षा के साथ वापस आ गए थे.

गुरु रहमान से पुलिस ने की पूछताछ

वहीं, मामले में आज शनिवार को पटना पुलिस ने गुरु रहमान को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की. थाने से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि, अब वह इस तरह के प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की बात कही है. खान सर भी अब प्रदर्शन में आज नहीं पहुंचे हैं, लेकिन प्रशांत किशोर अपने नेताओं के साथ अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनसे बातचीत की. अभ्यर्थी जहां पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं, बीपीएससी ने भी कल यह कहा था कि वह किसी भी हालत में पूरी परीक्षा को रद्द नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री होश में नहीं…’, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला बड़ा हमला, कहा- अब चर्चा करना पड़ेगा की यहां सरकार…