प्रमोद कुमार, कैमूर. Prashant Kishore News: आगामी उपचुनावों को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार जन संवाद के माध्यम से जनता को उनके अधिकारों और वोट की ताकत के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में आज बुधवार को प्रशांत किशोर ने रामगढ़ का दौरा किया और वहां कई जनसभाओं और संवाद सत्रों का आयोजन किया.

प्रशांत को मिल रहा समर्थन

प्रशांत किशोर ने यज्ञ शाला मैदान (कल्याणपुर), एस.एन. सिंह इंग्लिश स्कूल (रामगढ़), बढ़हा मैदान (अकोल्ही, नुआंव), मिडिल स्कूल मैदान (सदुल्लहपुर, डरवन), और सिसैरा गांव में स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया. इसके अतिरिक्त जी.बी. होटल (देवकली, अकोढ़ी, मोहनियां) में भी उन्होंने लोगों से मुलाकात की. इन सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग उनके विचारों को सुनने और जन सुराज को अपना समर्थन देने पहुंचे.

रामगढ़ की जनता से किया ये वादा

प्रशांत किशोर ने रामगढ़ की जनता से यह वादा किया कि, यदि जन सुराज उम्मीदवार सुशील कुशवाहा को जीत मिलती है, तो आने वाले दिनों में जन सुराज क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, और रोजगार के अवसरों की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा.

ये भी पढ़ें- ‘बेहोश मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार’, राजद प्रवक्ता ने CM को लेकर दिया ये विवादित बयान

सीएम नीतीश पर बोला हमला

जनसभा में उन्होंने बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर भी चर्चा की. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘खेत-जमीन के सर्वे के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाया गया और लोगों से रिश्वत वसूली गई.’

उन्होंने जनता को आगाह किया कि, ‘यदि भाजपा को वोट दिया गया, तो यह सर्वे दोबारा शुरू हो सकता है, जो आपलोगों के लिए समस्याएं उत्पन्न करेगा.’ आगे कहा कि, ‘आपके पास जितनी भी जमीन है, जो लोग अपनी बहन, बुआ या बुआ के लड़के से साइन नहीं करवा पाएंगे, वे उस जमीन को बेच नहीं पाएंगे. आप उस जमीन पर खेती तो कर पाएंगे, लेकिन उसका मालिकाना हक खत्म हो जाएगा. और ये सब नीतीश कुमार कर रहे हैं. अगर आप भाजपा को वोट देते हैं, तो भाजपा ने दो दिन पहले पटना में कहा कि 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.’

ये भी पढ़ें-  ‘मेरा उनसे कोई लेना देना नहीं….’, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव की पत्नी ने कही ये बात

नीतीश को बताया खतरा

प्रशांत किशोर ने इस बात पर जोर दिया कि, ‘भाजपा और नीतीश कुमार के गठबंधन के कारण जनता की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं.’ उन्होंने लोगों से जन सुराज को समर्थन देकर एक सुंदर क्षेत्र बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि, ‘अगर आप भाजपा को वोट देते हैं तो आपका हर एक वोट नीतीश कुमार की ताकत को मजबूत करेगा और इससे जनता के अधिकारों पर खतरा पैदा होगा.’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H