Bihar News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को एक बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि अब सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह निर्णय आगामी 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा, यानी जुलाई माह के बिजली बिल से ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। बिहार सरकार के इस ऐलान पर प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘नीतीश कुमार की विदाई तय’

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि, 20 साल सत्ता में रहने के बाद आज जब नीतीश कुमार 125 यूनिट मुफ़्त बिजली का लॉलीपॉप दे रहे हैं, तो कोई उन पर यकीन नहीं करेगा। आज सबसे बड़ा मुद्दा स्मार्ट प्रीपेड मीटर और गलत बिलिंग है। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार की विदाई तय है, नवंबर के बाद बिहार में नया मुख्यमंत्री बनेगा।

कानून व्यवस्था पर भी उठाया सवाल

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति और भी खराब होगी क्योंकि पुलिस रिश्वतखोरी में व्यस्त है। सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने की मानसिक स्थिति में नहीं हैं, ये बात मैं पिछले कुछ महीनों से कह रहा हूं।

पीके ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी चौथी बार बिहार आ रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था कब सुधरेगी, राज्य में रोज़गार के अवसर कब उपलब्ध होंगे और राज्य से पलायन कब रुकेगा।

तेजस्वी ने सीएम नीतीश को बताया नकलची

वहीं, RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर कहा कि, यही नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने कहा था कि मुफ्त में बिजली नहीं देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि, 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी तो आज ‘नकलची’ सरकार ने नकल किया। इनके पास अपना रोडमेप और अपना विजन तो है ही नहीं। बता दें कि तेजस्वी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- ‘बिहार में ध्वस्त हो चुका है सुशासन का ढोल’, पारस अस्पताल हत्याकांड पर सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा हमला, तेजस्वी ने कही ये बात