कुंदन कुमार/पटना: जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर ने कल से पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन शुरू किया है. उनका कहना है कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा फिर से कराई जाए. दरअसल, रात भर भीषण ठंड में वो छात्रों और समर्थकों के साथ गांधी मैदान में बैठे रहे. लगातार प्रशासन उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाकर धरना देने की बात कही, लेकिन वो रात भर कड़ाके की ठंड में भी डटे रहे और अभी भी धरना पर है.
अभी भी धरने बैठे है पीके
कई थाना के थाना प्रभारी, जिला प्रशासन के अधिकारी देर रात तक प्रशांत किशोर को गांधी मैदान छोड़ गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाने की बात को लेकर मनाते रहे, लेकिन प्रशांत किशोर नहीं माने और अभी भी प्रशांत किशोर गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास अपने समर्थकों और छात्रों के साथ धरना पर बैठे हुए हैं.
हो सकती है कार्रवाई!
इसको लेकर प्रशासन ने नोटिस भी दिया है. यहां तक की गांधी मैदान थाने में उनके खिलाफ प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई है. साथ ही जिला प्रशासन ने कहा है कि अगर उन्हें धरना करना है, तो गर्दनीबाग धरना स्थल के रूप में चिन्हित है. गांधी मैदान धरना करने की जगह नहीं है. निश्चित तौर पर जिस तरह का काम गांधी मैदान के अंदर कर रहे हैं, प्रशासन इसको लेकर कभी भी कार्रवाई कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, जानें आज का मौसम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें