चंडीगढ़. विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने पंजाब विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के 32 विधायक उनके संपर्क में है। पंजाब कांग्रेस के नेता और नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.
उन्होंने कहा, “नंबर वही है जो मैंने पहले बोला था. अभी आने वाले समय में क्या होगा, ये देखना होगा… जैसे किसी शो की एडवांस बुकिंग हो जाती है वैसे ही अगले साल जो होगा उसके लिए आम आदमी पार्टी विधायकों ने हमारे साथ पहले ही संपर्क कर लिया है.” बाजवा ने पहले बोला था कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.
बाजवा ने यह भी कहा कि पंजाब में अब दिल्ली के आम आदमी पार्टी नेताओं का कब्जा हो गया है. उन्होंने पूछा, “किस हैसियत से मनीष सिसोदिया पंजाब के स्कूलों में जा रहे हैं. उनकी क्या पोजिशन है, जो पंजाब में आ रहे हैं. सीएम भगवंत मान पंजाब के साथ धोखा कर रहे हैं.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “अवैध माइनिंग का सारा पैसा दिल्ली आम आदमी पार्टी के पास जा रहा है. बीजेपी रवनीत बिट्टू के जरिए सीएम भगवंत मान के संपर्क में हैं. अगर भगवंत मान को हटाने की कोशिश की जाएगी तो, वो बीजेपी में चले जाएंगे.”
दूसरी ओर, पंजाब आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा, “32 विधायक अगर बाजवा के संपर्क में हो भी, तो आज कांग्रेस के 15 विधायक हैं… 47 होने पर भी सरकार नहीं बनती और हमारे 96 हैं, 32 चले भी गए तब भी सरकार नहीं गिरती.”
उन्होंने कहा, “बाजवा बिना सिर-पैर की बातें करते हैं, मीडिया में बने रहना चाहते हैं. ऐसे तो कोई पूछता नहीं, जब विधायक चबेवाल और फतेह बाजवा कांग्रेस छोड़ गए तब वो क्यों टच में नहीं थे. 32 विधायक अपने साथ बिठाकर प्रेस कांफ्रेंस कर दें. कौन से 32 उनके संपर्क में हैं. या बाजवा इस्तीफ़ा दे दें, मस्करे पॉलिटिशियन हैं बाजवा, बाजवा का शरीर कांग्रेस में है और आत्मा भाजपा में जा चुकी है.”

मनीष सिसोदिया के पंजाब में होने पर अमन अरोड़ा ने कहा, “हमारे सीनियर लीडर हैं. किसी को इससे क्या तकलीफ़ है ? उनकी कोशिश है यहां बेहतरी के लिए लीडर यहां आए. हमें सूत्रों से पता चला है प्रताप बाजवा ने बेंगलुरु में कुछ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है. हम राहुल गांधी से गुजारिश करेंगे कि बाजवा बेंगलुरु किससे मिलने गए थे. क्या करने गए थे, पर्दे के पीछे बाजवा की कहानी क्या चल रही है. वो पता कराएं.”
- अगर आपको भी है Pets को अपने साथ सुलाने की आदत, तो अभी बदलें नहीं तो होंगे ये नुकसान …
- Bastar News Update : लगभग 10 हजार नए किसान बेचेंगे धान… दंतेवाड़ा की बेटियों का NIT नागालैंड और प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन… एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग… प्राकृतिक आपदा राहत में वसूली… पढ़ें और भी खबरें
- Bareilly Violence: तौकीर रजा की आज कोर्ट में होगी पेशी, बरेली बवाल समेत दर्ज हैं 10 केस
- बड़ी खबरः SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, सिवनी हवाला मनी लूट मामले में गिरी गाज
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’