
शादी का सीजन अब शुरू हो गया है. आम लोगों के साथ अब बॉलीवुड में भी लोगों के घरों में शहनाई बज रही है. रैपर रफ्तार (Raftaar) ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर लिया है. वहीं, अब खबर आ रही है कि ‘बागी 2’ (Baghi 2) फेम एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अपनी मंगेतर प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से इस महीने इंटीमेट वेडिंग करने वाले हैं.

इस साल शादी रचाएंगे प्रतीक-प्रिया
बता दें कि प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जनवरी 2024 में दोनों ने सगाई की थी. सगाई के बाद से ये कपल एक-दूसरे को किस करते हुए लगातार फोटो शेयर करते रहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये कपल वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी करने वाला है, जिसमें उनके परिवार के मेंबर और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
कहां पर सात फेरे लेंगे कपल
सेलेब्स के बीच बिग फिट वेडिंग के अलावा इंटीमेट वेडिंग भी काफी पॉपुलर है. प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) भी अपनी शादी को काफी सिंपल तरीके से करने वाले हैं. दोनों रणबीर और आलिया की तरह शादी का प्लान बना रहे हैं. खबर है कि प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) के बांद्रा वाले घर में ही शादी की रस्में निभाई जाएंगी. हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
4 साल बाद टूटी थी पहली शादी
बता दें कि प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से ये प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) की दूसरी शादी है, इससे पहले सान्या सागर (Sanya Sagar) से प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) की शादी हो चुकी थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया था. साल 2023 में तलाक बाद ही प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) और प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) रिलेशनशिप में आए थे, सगाई के बाद से दोनों लिवइन रिलेशनशिप में भी रह रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक