प्रयागराज. श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज प्रयागराज के सात दिवसीय प्रवास पर हैं. नई झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बीते दिनों आई लव मोहम्मद (I Love Mohammed) के प्रकरण को लेकर बयान दिया. जगद्गुरु जी ने कहा कि अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं है, लेकिन शिष्टाचार की बजाए उन्माद फैलाना निंदनीय है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कोर्ट से बड़ी राहत, महाकुंभ में ‘देशद्रोही’ वाले बयान पर संज्ञान लेने से किया इनकार, याचिका खारिज

शंकराचार्य ने आगे कहा कि मुसलमान तभी तक सुरक्षित हैं जब तक हिंदू सुरक्षित है. जहां हिंदू नहीं हैं वहां पर मुसलमान आपस में ही लड़कर मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल में फैलाई गई अशांति के पीछे भारत को चारों तरफ से घेरने की साजिश थी. भारत में भी इस तरह का उन्माद फैलाए जाने की भी कोशिश हो रही थी. हालांकि, हमारे देश में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. क्योंकि भारत की जनता बेहद समझदार और सकारात्मक सोच वाली है.