दुर्ग के तत्कालीन कलेक्टर अंकित आनंद का वो वीडियो तो आपको याद होगा जब उन्होंने भाजी बेच रही महिला की पूरी भाजी खरीद ली और कोरोना काल में उसे सड़क से सम्मानपूर्वक हटाया. लेकिन अब इसी अधिकारी के नाम से मिलते जुलते एक वर्दी वाले अधिकारी की गर्मी का वीडियो सामने आया है.
इस पुलिस अधिकारी को अपनी वर्दी की इतनी गर्मी है कि उसने गरीबों की सब्जियों को सरकारी गाड़ी से कूचल डाला. ये अधिकारी कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के घूरपुर के एक थाने में पदस्थ सुमित आनंद का है.
सुमित आनंद का ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और सभी उसकी जमकर आलोचना कर रहे है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने सुमीत आनंद को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शहर के घूरपुर बाजार में अस्थाई सब्जी मंडी में भीड़ देख दारोगा अपनी वर्दी की गर्मी रोक नहीं पाए और अपना आपा खो दिया और पुलिस की गाड़ी से जमीन पर लगी सब्जी की दुकानों को रौंद डाला.
पुलिस अधिकारी की सनक देख वहां अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते दुकानदार और ग्राहक वहां से भागने लगे, इसी दौरान एक जिम्मेदार नागरिक ने इसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और थोड़ी ही देर में ये वायरल हो गया.