iQOO 12 5G की आज से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. इस अपकमिंग डिवाइस को ऑफिशियल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से प्री-बुक किया जा सकेगा. आपको बता दें कि इस डिवाइस को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह पहला मोबाइल फोन है, जो क्वालकॉम के टॉप क्लास प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेना वाला है. इस फोन को भारत से पहले चीन में पेश किया जा चुका है.

प्रीबुकिंग के लिए चाहिए होगा पास
iQOO 12 को प्रीबुक करने के लिए आपको प्रायोरिटी पास खरीदना होगा. इस पास को आप iQOO.in या Amazon.in से 999 रुपये में खरीद सकते हैं. iQOO 12 के प्रायोरिटी पास लिमिटेड हैं और ये पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जा रहे हैं. कंपनी ने बताया कि iQOO 12 प्रायोरिटी पास रिफंडेबल है. इस पास को आप आज यानी 5 दिसंबर दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे. प्रायोरिटी पास 7 दिसंबर तक खरीद सकते हैं. प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को कुछ खास बेनिफिट्स मिलेंगे. हालांकि, कंपनी ने अभी इसका ऐलान नहीं किया है.

iQOO 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

iQOO 12 में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 × 1260 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर काम करता है. इस फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 पर काम करता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में OSI सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा शामिल है. इस फोन में 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 50W वायरलेस चार्ज का भी सपोर्ट करता है. अन्य फीचर्स में HiFi ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है. डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.22, चौड़ाई 75.88, मोटाई 8.10mm और वजन 203.7 ग्राम है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें