राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में इस साल विश्वप्रसिद्ध ‘भीलवाड़ा महोत्सव’ का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर शासन-प्रशासन दिनरात तैयारियों में जुटे हुए हैं. भीलवाड़ा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक मनाया जाएगा. इस आयोजन से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकेगा.

महोत्सव से पूर्व सात जनवरी से 12 जनवरी तक ऑनलाइन प्री-इवेंट होंगे. चित्रकूट धाम में मुख्य कार्यक्रम 12 जनवरी से शुरू होंगे. प्री-इवेंट में सात जनवरी को सेल्फी विद पेट्स व फिटनेस कम्पीटिशन, आठ जनवरी को ड्रेस लाइक किंग व क्वीन फोटो प्रतियोगिता, नौ जनवरी को डांस व कॉमेडी वीडियो क्लिप प्रतियोगिता, 10 जनवरी को सेल्फी विद ग्रेंड पेरेंट्स व डॉटर्स, 11 जनवरी को भीलवाड़ा, भारत व विश्व पर आधारित ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता व 12 जनवरी को शोभायात्रा के साथ फोटो व मिमिक्री वीडियो प्रतियोगिता होगी.

बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर और कवि कुमार विश्वास करेंगे शिरकत

तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, एडवेंचर के साथ करियर काउंसलिंग जैसे कई कार्यक्रम होंगे. महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर और कवि कुमार विश्वास रहने होंगे. महोत्सव के पहले 12 जनवरी तक रोजाना भीलवाड़ा गोट टैलेंट ऑनलाइन क्विज रखा गया है. क्विज में रोजाना दो टास्क दिए जाएंगे, जिनका जवाब 94689-86001 नंबर पर वॉट्सएप किया जा सकता है.