सत्यपाल राजपूत, रायपुर. गुरुवार को पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा में सम्मलित सभी संगठनों के प्रांतीय पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आहूत की गई. जिसमें आगामी 20 फरवरी के जंगी प्रदर्शन की तैयारी की जानी थी. लेकिन प्रशासन ने ना राजधानी में धरना की अनुमति दी और ना ही नए धरना स्थल तूता में परमिशन दी गई. इस पर मोर्चा ने सवाल किया है कि क्या प्रशासन में 20 फरवरी को आयोजित होने वाले इस आंदोलन से हड़कम्प मचा हुआ है..! जिसके कारण इस धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिल पा रही है.

बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रांतीय संचालकगण वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा, केदार जैन, विकास राजपूत ने समवेत स्वर में कहा कि प्रशासन द्वारा अनुमति ना देने से हमारा आंदोलन रुकने वाला नहीं है, हम अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. अब मोर्चा ने तय किया है कि 20 फरवरी को राजधानी में होने वाला प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में होगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

मोर्चा के सभी प्रांत संचालको ने प्रदेश के सबी शिक्षकों से अपील की है कि हमारी रणनीति बदली है, आक्रोश नहीं. अब ये जंगी प्रदर्शन राजधानी की जगह जिला मुख्यालयों में किया जाएगा, जिसमें हर LB संवर्ग के शिक्षक साथी मोर्चा खोलेंगे.