चन्द्रकान्त देवांगन, दुर्ग. जिले में एक दिल दहला देने का मामला सामने आया है, जहां एक पति ने दहेज न मिलने के चलते अपनी गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला दुर्ग के नयापारा तितुरडीह क्षेत्र का है. जहां आरोपी टी.याकूब ने अपनी पत्नी टी.ममता से मारपीट करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार टी.याकूब और ममता की शादी करीब एक साल पहले हुई थी. शादी के बाद से आरोपी पति अपनी पत्नी को दहेज देने के नाम पर प्रताड़ित करता था. दहेज की मांग को लेकर उससे आए दिन मारपीट करता था. तंग आकर पत्नी दो माह से अपने मायके में रह रही थी. इसी बीच आरोपी टी.याकूब ने अपनी पत्नी को फोन किया और उससे मिलने की इच्छा जताई और उसके बाद वह पत्नी से मिलने पहुंच गया. जहां दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद के बीच ही आक्रोशित पति टी.याकूब ने रस्सी से अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर पत्थर से सर पर वार करके उसकी हत्या कर दी.

वहीं घटना की जानकारी मोहन नगर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच पूर्व में भी दहेज को लेकर विवाद होता रहा, लेकिन सोमवार को यह विवाद इतना बढा कि पत्नी को अपनी जान गंवानी पडी. इससे पूर्व भी आरोपी 1 लाख रूपए दहेज ले चुका था उसके बाद उसकी इच्छा एक नई बुलेट खरीदने की थी. जिस वजह से दोनों के बीच आये दिन अनबन चल रही थी और यही कारण था कि आरोपी की पत्नी टी.ममता तितुरडीह स्थित अपने भाई के यहां 2 महीने के लिए चली गई थी.