आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. पंजाब ने 16 रन से केकेआर को हरा दिया है. इस मुकाबला में स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपना शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया है. चहल ने 4 विकेट झटककर मैच का पासा पलट दिया है. मैच खत्म होने के बाद टीम की सह-मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने मैदान में जाते ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को गले लगाकर जीत की बधाई दी है.

चहल का दमदार परफॉर्मेंस
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चहल ने केकेआर की बल्लेबाजी के छक्के छुड़ा दिया है. इस मैच में चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए, इससे पहले उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ दो विकेट लिए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि फॉर्म अस्थायी है, क्लास हमेशा कायम रहता है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
प्रीति और चहल का वीडियो वायरल
बता दें कि अपने टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को एक अलग ही लगाव और प्यार है. उनका ये अवतार फैंस को काफी पसंद आता है. PBKS और KKR के इस मैच में चहल की दमदार प्रदर्शन ने उन्हें काफी प्रभाविक किया है. वह चहल को बढ़ाई देने के लिए मैदान में गई और फिर उन्हें गले लगाकर अपनी खुशी जताई. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह चहल से बात करती और अपने कांपते हाथ दिखाकर मैच का रोमांच बयान करती नजर आई रही हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बॉलीवुड में भी कर रहीं वापसी
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जल्द ही आमिर खान के बैनर तले बन रही फिल्म लाहौर 1947 से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक