Premier Energies IPO : प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का शेयर आज यानी 3 सितंबर को 120% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ. प्रीमियर एनर्जीज का शेयर एनएसई पर ₹991 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि, बीएसई पर इसकी लिस्टिंग ₹990 प्रति शेयर पर हुई.
हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसके शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली. यह एनएसई और बीएसई पर 389 रुपये (86%) की बढ़त के साथ 839 रुपये पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस ₹450 प्रति शेयर रखा गया था.
यह इश्यू 2,830.40 करोड़ रुपये का था
प्रीमियर एनर्जीज का इश्यू 2,830.40 करोड़ रुपये का था. इसमें कंपनी ने ₹1,291.40 करोड़ के 28,697,777 फ्रेश शेयर जारी किए थे. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 1,539 करोड़ रुपये के 34,200,000 शेयर बेचे.
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित था
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया था. इसके अलावा, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित था.
कंपनी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड की स्थापना अप्रैल 1995 में हुई थी. कंपनी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है. कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बाइफेशियल मॉड्यूल, EPC सॉल्यूशन और O&M सॉल्यूशन शामिल हैं. कंपनी के पास 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जो सभी तेलंगाना में स्थित हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक