देश में 6जी इंटरनेट सेवा इस दशक के अंत तक शुरू करने की तैयारी है. ये बात खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही. 6जी इंटरनेट की रफ्तार 4जी से एक हजार गुना तेज होगी. वहीं, 5जी इंटरनेट सर्विस की तुलना में इसकी गति 100 गुना अधिक हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, 6जी का बाजार वर्ष 2030 तक पांच अरब डॉलर का होगा. पलक झपकते ही फिल्में Download हो जाएगी.

6G Services: भारत में कब शुरू होगी 6G सर्व‍िस? पीएम मोदी ने लॉन्चिंग को लेकर किया बड़ा ऐलान

देश में 5जी सेवा शुरू करने की कवायद तेज होने के 5जी फोन की मांग बढ़ गई है. 2021 में बिकने वाले फोन में से 16 फोन 5जी के थे. एक जी स्पेक्ट्रम से शुरू हुआ सफर अब 5जी से होते हुए 6जी की तैयारी में है. लैंडलाइन फोन से शुरू हुआ सफर कृत्रिम बुद्धिमत्ता की ओर अग्रसर है.अगले छह से आठ वर्षों में 6जी की शुरुआत हो सकती है. दुनिया में इंटरनेट उपयोगकर्ता 2015 में जहां तीन अरब थे, वे 2021 में 4.9 अरब हो गए है.

इसे भी देखे – अनचाहे बच्चे को छोड़ सकती है नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता, सरकार को लेनी होगी जिम्मेदारी: हाईकोर्ट

आसान शब्दों में समझें तो 5जी स्पीड में एक फिल्म को डाउनलोड करने में कुछ सेकंड लगते हैं. वहीं 6जी इंटरनेट की सुविधा शुरू होने के बाद एक सेकंड के भीतर 142 घंटे की फिल्म आसानी से डाउनलोड हो सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के मुताबिक 6जी इंटरनेट की गति एक टेराबाइट या एक हजार गीगाबाइट्स प्रति सेकंड हो सकती है.

बता दें कि ये सभी राष्ट्र दूसरे देश से पहले अपने पास 6G तकनीक लाना चाहते हैं. इसके लिए सिर्फ धरती पर ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी काम शुरू किया जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ देशों ने 6G कनेक्टिविटी के लिए अपने उपग्रहों को भी मोडिफाई किया है और जरूरत पड़ने पर नए सैटेलाईट भी अंतरिक्ष में छोड़े जा सकते हैं. 6जी की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश बिल्कुल नहीं चाहते कि उनसे पहले किसी और सरकार के पास यह तकनीक पहुॅंच जाए.