रवि गोयल, सक्ती. जिले की बहुचर्चित घटना कालेधन चोरी मामले में एक बड़ा खुलासा होने जा रहा है, जिसमें घटना से जुड़े कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो केंद्र की सरकारी एजेंसियों को जल्द ही सक्ती आने का बुलावा देने वाली है.

दरअसल पिछले साल के नवंबर माह में सक्ती जिले के हरेठी गांव से किसी ने सटोरिए के छिपाए कालेधन से करोड़ों रुपए पार कर दिए थे. शुरुआत में यह मामला लोगों को कहानी की तरह लगा, लेकिन बाद में मामले में लिखित शिकायत एसपी तक पहुंची और धीरे-धीरे मामले की परत दर परत उखड़ती चली गई मगर पूरे मामले में शिकायत का कोई आधार नहीं था. न ही चोरी को लेकर थाने में कोई शिकायत हुई. पुलिस ने भी मामले को दबाने कोई जांच नहीं की.

पुलिस चाहती तो इतनी बड़ी घटना का स्वतः संज्ञान लेकर चोरी करने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर इसका खुलासा कर सकती थी मगर पुलिस की एक कार्यवाही ने इस पूरी घटना पर मुहर जरूर लगा दिया. इस पूरे मामले में शामिल आरक्षक को सस्पेंड करके पुलिस विभाग ने ये साबित कर दिया कि ऐसी कोई घटना हुई थी और पुलिस का एक कर्मचारी भी इसमें शामिल था.

ये था पूरा मामला

सक्ती में पिछले साल नवंबर महीने में सक्ती के आधे दर्जन से अधिक कारोबारी और कुछ सटोरियों के यहां आईटी विभाग की टीम ने छापा मारा था, जिसमें कई दिनों तक जांच भी चली थी. इसी दौरान सक्ती के सट्टा किंग के इशारे पर उसके रिश्तेदार के यहां रखे करोड़ों रुपए 8 से 10 पेटियों में भरकर उसके कर्मचारी के घर छिपा दिए गए थे. रकम की जानकारी उसके कर्मचारी के दामाद को लगी और उसने वहां सेंधमारी कर दो पेटी उठा ले गया. पैसा चुराने वाले ने बताया कि दो पेटियो में करीब डेढ़ करोड़ रुपए थे, जिसे उसने पकड़ाने के बाद सटोरिए को वापस कर दिया था. इसके बदले उसे 8 लाख इनाम देने की बात भी सट्टा किंग ने की थी.

लल्लूराम डाॅट काम के हाथ लगा ऑडियो

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता ने लल्लूराम डाॅट काम को नाम न छापने की शर्त पर सट्टा किंग के बातचीत का एक छोटा सा ऑडियो उपलब्ध कराया है, जिसमें कालेधन का मालिक उसके छिपाए हुए माल में सेंधमारी करने वाले युवक से बातचीत कर रहा है. पूरा ऑडियो करीब 5 मिनट से अधिक का है, जिसमें सट्टा किंग और युवक के बीच कालेधन के चोरी के संबंध में बात हो रही है. ऑडियो को सुनकर यह समझ आ रहा है कि छिपाए हुए करोड़ों रुपए से डेढ़ करोड़ चोरी हुए थे, जिसे वापस करने की एवज में युवक को 8 लाख रुपए देने का वादा सट्टा किंग ने किया था.

पीएमओ और सीएम से करेंगे शिकायत

फिलहाल हमें मिले कुछ सेकंड के ऑडियो में यह बात तो स्पष्ट हो गई कि करोड़ों के कालेधन में सेंधमारी हुई थी. पूरे ऑडियो में क्या-क्या राज छिपे हैं, जो उजागर होंगे वो शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद जल्द ही सामने आने की उम्मीद है. शिकायतकर्ता ने बताया कि मामले की शिकायत ऑडियो वीडियो सीडी के साथ केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भी करेगा.