रायपुर। छत्तीसगढ़ में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए केंद्रीय योजना के तहत ई श्रम कार्ड बनाया जा रहा है. राज्य के 82 लाख असंगठित श्रमिकों का कार्ड बनाए जाने की क़वायद आज से शुरू की गई. रायपुर सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में 82 लाख श्रमिकों का श्रम कार्ड बनना है. श्रमिकों का केंद्र सरकार में रजिस्ट्रेशन होगा. 2 लाख रूपए का बीमा होगा.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं का फायदा सीधे डीबीटी के जरिए खाते में जमा होगा. कोरोना में असंगठित मजदूर सबसे ज्यादा परेशान रहे हैं, जो फायदा उन्हें मिलना चाहिए था,वह नहीं मिल रहा है. राज्य में 32 योजनाएं चलती थी, जो अब बंद हो गई है. आने वाले समय में मजदूरों को उनका हक मिले, फायदा मिले इसलिए यह कार्ड महत्वपूर्ण साबित होगा. राज्य सरकार से आग्रह है कि मजदूरों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं का फायदा उन्हें दी जाए.

मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड क्या है ? e-Shram Card/Labour Card kya hai

मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card/Labour Card असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों का डाटाबेस होंगा, जिसके माध्यम से सरकार ये तय कर पाएंगी की कितने मजदूर कीस वेशष कार्य को करने वाले है.  क्या क्या स्किल, एजुकेशन उनके पास है. जिनके हिसाब से उनके लिए विभिन्न तरह की सरकारी योजनाए लांच की जाएंगी.

फ़िलहाल सरकार की ओर से मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card/Labour Card धारको को 15 से अधिक सरकारी योजनाओं और रोजगार योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें आगे और योजनाओं को जोड़ा जाएगा. इसीलिए कामगारों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनके पास EPF या ESIC कार्ड नहीं है, जो सरकारी कर्मचारी नहीं है वह इस कार्ड को CSC या e-shram portal से स्वयं बना सकते हैं.

5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर
आयुष्‍मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना) में प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर दिया जाता है.

PMSYM में 3000 रुपये मिलती है पेंशन
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Man Dhan Yojna) असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बेहतर योजना है. इसके तहत रेहड़ी पटरी लगाने वालों, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर और इसी तरह के कई दूसरे कामों में लगे असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने में मदद मिलेगी. इस योजना के तहत 3000 रुपये महीना यानी 36000 रुपये साल की पेंशन मिलेगी.

इन योजनाओं का भी मिल सकेगा लाभ
सरकार की इस घोषणा के बाद अब असंगठित क्षेत्र के कामगारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिल सकेगा.

श्रम कल्याण के महानिदेशक और मंत्रालय में संयुक्त सचिव अजय तिवारी ने कहा कि डेटाबेस में PMSYM, PMJJBY, PMSBY और PM-JAY (आयुष्मान भारत) सहित सामाजिक सुरक्षा (पेंशन, बीमा) योजनाओं को जोड़ा जाएगा. अनौपचारिक क्षेत्र के कार्यकर्ता इस डेटाबेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

READ MORE- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

क्या होगा फायदा
सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का फायदा मिलेगा. सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं लेकर आएगी, उसका सीधा फायदा इन कार्ड धारकों को दिया जाएगा या जो भी योजनाएं चल रही है, उनका फायदा भी मिलने लगेगा.

जब आप कार्ड बनवाएंगे कि आपने कहां से काम सीखा. अगर आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी.

ऐसे बनेगा ये कार्ड?
>> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा.
>> इसके बाद आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
>> फिर आपको आधार से लिंक किए गए नंबर के साथ ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा.
>> इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और ओटीपी के जरिए प्रोसेस में आगे बढ़ना होगा और आपकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी और आपको इसे असेप्ट करना होगा.
>> इसमें कई फॉर्म आएंगे, जिन्हें भरना होगा और अपनी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपका कार्ड बन जाएगा. साथ ही लोग सीएससी पर जाकर भी ये कार्ड बनवा सकते हैं.