राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, इंडस्ट्रीज को 24 घंटे खोलने की तैयारी है। श्रम विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा है। इस प्रस्ताव पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद मंथन किया जाएगा। विभाग के प्रस्ताव पर सरकार की सैद्धांतिक सहमति बनने की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्रपोजल में तीन शिफ्ट में काम करने का जिक्र है।

एमपी में अभी रात 10 बजे से लेकर 11 बजे तक ही दुकानें खुला रखने की व्यवस्था है। श्रम विभाग अब मॉल,रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, इंडस्ट्रीज को चौबीस घंटे खोलने पर विचार कर रहा है। इस प्रपोजल में प्रोडक्टिविटी और अर्थव्यवस्था ग्रोथ का जिक्र किया गया है। आचार संहिता के बाद श्रम विभाग के प्रस्ताव पर मंथन किया जाएगा। यह फैसला अमल में लाया जाता है तो मध्य प्रदेश सातवां राज्य होगा।

Lok Sabha Election 5th Phase Voting: CM मोहन ने की मतदान करने की अपील, बोले- भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने मोदी सरकार जरूरी

इससे पहले हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तराखंड में 24 घंटे चालू रहता है। बताया जा रहा है कि पहले भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में पायलट प्रोजेक्ट की तरह लागू करने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इसे पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ लागू करने की तैयारी है।

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा एक्शन: अधिग्रहण करेगी सरकार, सर्वे के बाद रजिस्ट्री और नामांतरण पर लगाएगी रोक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H