
सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जल्द ही मिर्जापुर दौरा होगा। इस दौरान वह यहां एक कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगी, इसके लिए प्रशासन की भाग-दौड़ तेज़ हो गई है। जिले के हलिया विकास खंड क्षेत्र के मवयीकला स्थित पंचशील डिग्री कॉलेज के प्रांगण में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर हेलीपैड स्थल, मंच स्थल का शनिवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।
READ MORE : उल्फत हुसैन को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश : कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया मेडिकल
12 मार्च को आएंगी राज्यपाल
बताते चलें कि हलिया विकास खंड के पंचशील डिग्री कॉलेज मवयी कला के प्रांगण में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 12 मार्च को संभावित कार्यक्रम है। कार्यक्रम के मद्देनजर एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय के प्रांगण में मंच स्थल तथा सभा स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से हेलीपैड व सभा स्थल के संबंध में वार्ता की है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से राज्यपाल के आगमन एवं तैयारी के संदर्भ में सुरक्षा व्यवस्था, व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
READ MORE : उत्तराखंड में 1 लाख से अधिक महिलाएं बनी लखपति, सीएम धामी का बड़ा बयान, बोले- राज्य की बेटियों को नौकरियों में मिल रहा 30 प्रतिशत आरक्षण
एडीएम ने बताया कि राज्यपाल के आगमन की तैयारियां जोरो से चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस मौके पर बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी, तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया , दिनेश सिंह, सहित ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें