शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियां सूबे की शिवराज सरकार ने शुरु कर दी है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोरोना मरीजों की इलाज के लिए काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन को बड़ी तादाद में खरीदने का फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें ः 28 जूनियर डॉक्टरों का इस्तीफा मंजूर, जमा करना होगा 30-30 लाख रुपये, हड़ताल को MARD का समर्थन
मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कड़वे अनुभवों से सीख लेते हुए शिवराज सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से पहले 1 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर फार्मा कंपनी सिप्ला को दे दिया है।
इसे भी पढ़ें ः निजी स्कूलों की इस लापरवाही का खामियाजा भुगतेंगे छात्र, 12 वीं के रिजल्ट में देरी
आपको बता दें दूसरी लहर के दौरान मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लतों का सामना करना पड़ा था। इंजेक्शन नहीं मिलने से प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत का कालाबाजारियों ने भरपूर फायदा उठाया, आम तौर पर 2 से ढाई हजार रुपये में मिलने वाले इंजेक्शन को कालाबाजारी करने वालों ने 35-35 हजार रुपयों में एक-एक इंजेक्शन को बेचा।
इसे भी पढ़ें ः नकली बीज बेचने वाली कंपनियों पर कृषि विभाग का छापा, कृषि मंत्री ने कहा- प्रदेश में सक्रिय हैं नकली बीज-खाद बेचने वाले गिरोह
रेमडेसिविर की किल्लत का फायदा उठाते हुए कालाबाजारियों ने नकली इंजेक्शन भी बाजार और अस्पताल में खपाया, जिसकी वजह से लोगों की मौतें हुई।
इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, इस जिले में 10 बच्चों का बढ़ा मिला CRP लेवल, अन्य जिलों में कम उम्र के बच्चे संक्रमित
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक