सदफ हामिद, भोपाल। शिवराज कैबिनेट की आज देर शाम बड़ी बैठक होने वाली। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट में प्रदेश के 4 राजमार्गों पर एक बार फिर टोल टैक्स लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग नए सिरे से एजेंसी तय करेगा।

मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के अंतर्गत सागर-दमोह, बीना-खिमलासा-मालथोन, महू-घाटा बिल्लौद और भिंड-मिहोना- गोपालपुरा मार्ग पर टोल टैक्स लगाया था।

अब इन मार्गों पर नए सिरे से टोल टैक्स लेने के लिए एजेंसी तय करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। जिसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिवराज सरकार देने जा रही है ये बड़ा तोहफा