सदफ हामिद, भोपाल। उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार कर्मचारियों, पेंशनरों का महंगाई भत्ता (DA) और राहत भत्ता बढ़ाने जा रही है। वित्त विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया है। प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आखिरी फैसला लेंगे।

अभी प्रदेश के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता मिल रहा है। वहीं केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए DA बढ़ाकर 28% कर चुकी है। प्रदेश के कर्मचारी भी केन्द्र सरकार की तर्ज पर ही डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सरकार पर इस फैसले से 350 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।