कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार बीजेपी की प्रदेश कमेटी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और इसकी तैयारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कर लिया है. खबर यह है कि इस बार प्रदेश कमेटी में 40 फ़ीसदी नए चेहरे दिखेंगे. साथ ही इस बार संगठन में 30% महिलाएं होंगी. 

संगठन में होगा बदलाव 

संगठन में प्रदेश स्तर पर यह बदलाव अगले महीने तक हो जाएगा. वोटरों की संख्या और जाति की स्थिति को देखते हुए संगठन में सभी वर्गों को जगह दी जाएगी. साथ ही उन नेताओं को भी पदाधिकारी बनाया जाएगा, जिनकी अपनी जाति में पैठ और क्षेत्र में पहचान है. प्रदेश कमेटी में पदाधिकारी की संख्या 38 से 42 तक हो सकती है. इससे पहले 9 अगस्त 2023 को सम्राट चौधरी के अध्यक्षता में प्रदेश कमेटी गठित हुई थी. डॉ दिलीप जायसवाल 25 जुलाई 2024 को अध्यक्ष बने थे.

बैठकों का दौर जारी

फिलहाल पुरानी कमेटी ही संगठन का काम कर रही है, लेकिन अब बहुत जल्द ही दिलीप जायसवाल भाजपा के नए प्रदेश कमेटी को बनाएंगे. माना जा रहा है कि नए प्रदेश कमेटी में 40 फ़ीसदी नए चेहरे नजर आएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार तैयारी कर रही है और संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार भाजपा कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. अगले महीने ही अब भाजपा की प्रदेश कमेटी में कई चेहरे नए दिखेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के मौसम में फिर से हुआ बदलाव, इन जिलों में हो सकती है बारिश