नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि राहुल गांधी आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिए पार्टी अध्यक्ष के रूप में उभर सकते हैं. मोइली ने संकेत दिए कि राहुल अगले महीने पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं.

हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि यदि पार्टी कहे तो वह ‘कार्यकारी जिम्मेदारी’ लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली ने कहा कि राहुल का अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालना पार्टी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.

मोइली ने कहा, उन्हें (राहुल) तुरंत कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाल लेना चाहिए. यह पार्टी और देश के लिए अच्छा होगा. उन्होंने कहा, हर कोई (कांग्रेस में) महसूस करता है कि इसमें (उनके पद संभालने में) देरी हुई है. अब वह (राहुल) संगठन चुनावों का इंतजार कर रहे हैं. वह चुनावी प्रक्रिया में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के रूप में सामने आएंगे. राज्यों में आंतरिक चुनावी प्रक्रिया के इस महीने पूरी हो जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि राहुल को पार्टी की कमान दिए जाने की मांग कई वरिष्ठ नेता पहले भी कर चुके हैं.