सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर के डीकेएस के पीछे पुराने मंत्रालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में महेंद्र छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया. वहीं हफीज कुरैशी व अनिल जैन ने  छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पद की सदस्यता ली. पदभार ग्रहण समारोह प्रदेश के मंत्री मोहम्मद अकबर मंत्री, मंत्री जयसिंह अग्रवाल,रायपुर  महापौर प्रमोद दूबे, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ सैकड़ों कांग्रेसी शामिल हुए.

गौरतलब है कि महेंद्र छाबड़ा वर्तमान में कांग्रेस के प्रवक्ता है. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. सदस्य हफीज कुरैशी राजनांदगांव से पांच बार पार्षद रहे हैं. और राजनांदगांव नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे. कुरैशी ने कानून की पढाई की है और उनका पेशा वकालत है. वहीं अनिल जैन वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता है. वे विधानसभा चुनाव क्रमशः 2008,2013 और 2018 में मंत्री मोहम्मद अकबर के चुनाव एजेंट थे.

मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने आयोग के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि बहुमत के साथ हमारी सरकार बनी बड़े बड़े फ़ैसले लिए साथ ही सरकार ने उन लोगों महत्व दिया जो ज़मीन से जुड़ कर पार्टी के लिए काम किया है उनका ताजपोशी आज उदाहरण है. कि सरकार अपने कर्मठ लोगों को स्थान दिया.

मंत्री मोहम्मद अकबर ने सबसे पहले मुख्यमंत्री को बधाई दी जो कार्यकर्ताओं को उचित स्थान दिए भाई महेंद्र के नेतृत्व में उम्मीद अनुसार काम करेगी  हमारी सरकार आने के बाद पहले किसानो से किया वादा पूरा किया फिर राशन कार्ड कोटवार से लेकर कलेक्टर तक बनाएँ. हमारी बहुत एसे साथी है जो संघर्ष के समय के पार्टी के साथ रहे उसमें से कुछ को लोकसभा तो कुछ को विधानसभा तो कुछ लोगों को आयोग में आदि में जगह दिया गया मुझे उम्मीद है की आयोग के पूरी टीम अच्छे से काम करेगी .