लखनऊ. आज उत्तर प्रदेश दिवस के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनता को शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपति ने कहा कि यूपी परिवर्तन के आदर्श प्रस्तुत करता रहा है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सर्वाधिक जनसंख्या वाला यह राज्य संस्कृति, साहित्य, कला, राजनीति और सामाजिक परिवर्तन के आदर्श प्रस्तुत करता रहा है. मैं उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली और परिश्रमी निवासियों के स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना करती हूं.”
इसे भी पढ़ें- UP दिवस की CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, आज से 3 दिवसीय कार्यक्रम शुरू
पीएम नरेद्र मोदी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश दिवस पर यहां के लोगों को ढेरों शुभकामनाएं. बीते कुछ वर्षों में राज्य के विकास ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यूपी के लोगों ने कई क्षेत्रों में मिसाल कायम की है. मैं देश की प्रगति में अहम योगदान दे रहे इस प्रदेश की निरंतर समृद्धि की कामना करता हूं.”
इसे भी पढ़ें- India-New Zealand तीसरा वनडे आज : ODI में नंबर-1 बनने उतरेगी टीम इंडिया, विराट कोहली बना सकते हैं रिकाॅर्ड
वहीं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ”उत्तर प्रदेश के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस की बधाई. इसके गौरवशाली इतिहास, समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और स्थापत्य चमत्कारों ने राज्य को भारत के जीवंत मानचित्र पर गौरव का एक अनूठा स्थान दिया है.”
इन खिलाड़ियों को मिलेगा लक्ष्मण-लक्ष्मीबाई पुरस्कार
सुहास एलवाई को लक्ष्मण पुरस्कार दिया जाएगा
ज्योति शुक्ला को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार मिलेगा
हैंडबॉल में मोहित यादव को लक्ष्मण पुरस्कार मिलेगा
नेहा कश्यप, मनीषा भाटी को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
राहुल सिंह, जनार्दन सिंह यादव को लक्ष्मण पुरस्कार
मो. आरिफ और राधेश्याम सिंह को लक्ष्मण पुरस्कार
विवेक चिकारा, दीपेंद्र सिंह को लक्ष्मण पुरस्कार.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक