गिरोदपुरी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज गिरोदपुरी धाम के दर्शन किए. कोविंद के साथ मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, स्पीकर गौरीशकंर अग्रवाल भी मौजूद रहे. गुरुगद्दी

के दर्शन करने क बाद राष्ट्रपति ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया.

रमन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बाबा घासीदास का आशीर्वाद मिला हुआ है. उन्हीं की कृपा से वे तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि इस तपोभूमि के दर्शन करने के लिए लाखों लोग आते हैं. उन्होंने कहा कि ये छत्तीसगढ़ के गौरव का प्रतीक है. यहां विकास का क्रम चल रहा है इसे

और विकसित किया जाएगा. यहां राष्ट्रपति आए हैं. पैसे की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी. सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी. विकास के लिए उन्हें घासीदास का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि बाबा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. गुरु घासीदास के सिद्धातों ने समाज को नई दिशा दी है.

राष्ट्रपति ने कहा कि श्रद्धालु बनकर आये हैं

राष्ट्रपति कोविंद ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ को बाबा घासीदास ने समाज सुधार में आगे बढ़ाया. उन्हें उम्मीद है कि बाबा के कथानुसार राज्य में समानता पर आधारित समाज का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि ये स्थान एक तीर्थ स्थान है. बाबा की वजह से पूरी दुनिया के लोग छत्तीसगढ़ को जानते हैं.

राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु घासीदास ने समाज को नई दिशा दी है. घासीदास ने समाज में बदलाव लाया. बिखरे हुए समाज को 200 साल पहले सुधारने का काम किया. उन्होंने जो काम किया वो अनुकरणीय है. उन्होंने सत्य को ही ईश्वर बताया. रमन सिंह ने कहा कि वे यहां बाबा  के आदेश से आए हैं. वे यहां राष्ट्रपति नहीं बल्कि श्रद्धालु के रुप में आए हैं.