अमृतांशी जोशी, भोपाल। आगामी 3 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) एमपी दौरे पर आयेंगी। महामहिम राष्ट्रपति 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन (7th International Dharma-Dhamma Conference) का शुभारंभ करेंगी। सम्मेलन में 16 देश के प्रतिनिधि और 6 देश के संस्कृति मंत्री भी शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समान ही इस आयोजन की तैयारियां होंगी।

धर्म-धम्म सम्मेलन 3 से 5 मार्च तक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। शुभारंभ-सत्र में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल रहेंगे। शुभारंभ-सत्र में श्रीराम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्वामी गोविंददेवगिरि जी महाराज का उद्बोधन भी होगा। मिनिस्टर-सत्र में भूटान, श्रीलंका, नेपाल और इंडोनेशिया के संस्कृति मंत्री अपने विचार रखेंगे।

Read More: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सतना पहुचेंगेः नव निर्मित मेडिकल कालेज भवन का करेंगे लोकार्पण, शबरी जयंती और कोल जनजाति के महाकुंभ में होंगे शामिल, शाह के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

इन देशों के प्रतिनिधि आएंगे

सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालय के साथ ही अमेरिका, साउथ कोरिया, थाईलैंड, स्पेन, वियतनाम, मॉरीशस, रशिया, भूटान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल, मंगोलिया, फ्रांस के प्रतिनिधि आएंगे।

Read More: सरकार का राजधानी में मेगा इवेंटः सीएम शिवराज के जन्मदिन पर राजधानी में जुटेंगी लाखों महिलाएं, 5 मार्च को लाडली बहना योजना के लिए भरे जाएंगे फॉर्म

Read More: टीकमगढ़ में 25 फरवरी से श्रीराम कथा का आयोजन: पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा, 27 और 28 तारीख को लगेगा दिव्य दरबार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus