रायपुर। छ.ग. जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार मीरा कुमार को वोट करेंगे. एक बयान जारी कर अमित जोगी ने कहा कि इस चुनाव में उनका वोट एक महिला को जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि भारत में यह व्यवस्था होनी चाहिए कि एक बार किसी महिला को और दूसरी बार किसी पुरुष को वोट दिया जाए.

अमित जोगी के इस बयान पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि अमित जोगी के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने अमित के इस फैसले को अंतरात्मा की आवाज़ का जागृत होना बताया है. लेकिन जब टीएस सिंहदेव से पूछा गया कि क्या ये संबंधों को सुधारने की कवायद है, टीएस सिंहदेव ने दो टूक कह दिया कि उनके साथ काम नहीं कर सकते हैं.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि शिष्टाचार और व्यवहार अपनी जगह है लेकिन अंतागढ़ टेपकांड और दूसरे मौके पर जो पार्टी को नुकसान पहुंचान का काम अमित जोगी ने किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता.