रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदेश के 18 नागरिकों और 5 संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया. इन लोगों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किये गए उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल बलरामजी दास टंडन, मुख्यमंत्री रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल शामिल रहे साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्रिगण, सांसद, विधायक और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
राज्योत्सव में इन संस्थाओं को पुरस्कृत किया
ग्राम हथनीकला (जिला मुंगेली) स्थित संत भक्ति पंथी कल्याण समिति को सामाजिक चेतना और सामाजिक न्याय के लिए गुरू घासीदास सम्मान.
ग्राम सरगांव (जिला मुंगेली) स्थित बिल्हा सहकारी विपणन संस्था को सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान.
राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ को दानशीलता, सौहार्द्र और अनुकरणीय सहायता के लिए दानवीर भामाशाह सम्मान.
रिसाली (भिलाई नगर) की संस्था बहुददेश्यीय जनजागरण सेवा समिति को आदिवासियों की सेवा और उत्थान के लिए डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान.
छत्तीसगढ़ मितानिन संस्था को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान से विभूषित किया गया.
इन नागरिक सम्मानित किया गया…
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉ. हिमांशु द्विवेदी को पंडित माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान.
वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल को हिन्दी प्रिंट मीडिया में चन्दूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार.
टेलीविजन पत्रकार अवधेश मिश्रा को हिन्दी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चन्दूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार.
ई.वी. मुरली को अंग्रेजी प्रिंट मीडिया में मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार.
घनश्याम सिंह ठाकुर को आदिवासी एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के क्षेत्र में शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान.
हॉकी खिलड़ी रेणुका यादव को खेल के क्षेत्र में गुण्डाधूर सम्मान.
सामाजिक कार्यकर्ता गीता बंजारे को महिला उत्थान के क्षेत्र में मिनीमाता सम्मान
उर्दू भाषा की सेवा के लिए शायर मोहम्मद सज्जाद अली (गौहर जमाली) को हाजी हसन अली सम्मान.
तीरंदाजी के क्षेत्र में यशपाल ध्रुव को महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान.
संगीत और कला के क्षेत्र में मदन चौहान को राजा चक्रधर सिंह सम्मान.
साहित्य/आंचलिक साहित्य के क्षेत्र में डॉ. सुरेन्द्र दुबे को पंडित सुन्दरलाल शर्मा सम्मान.
लोकगायिका कविता वासनिक को दाऊ मंदराजी सम्मान.
प्रगतिशील कृषक रोहित कुमार साहू को डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान.
समाज सेवी सीताराम अग्रवाल को महाराजा अग्रसेन सम्मान.
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. देवेन्द्र कुमार कटारिया को धन्वन्तरि सम्मान.
यशवंत कुमार केवट को मछली पालन के क्षेत्र में बिलासाबाई केंवटिन सम्मान.
शंकुन्तला शर्मा को संस्कृत भाषा सम्मान.
और पुलिस निरीक्षक संजय पुंढीर को पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान प्रदान किया गया.