लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पांच दिवसीय यूपी दौरे के आज आखिरी दिन है. राष्ट्रपति आज ऐशबाग में डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे.
लखनऊ के सुप्रसिद्ध ऐशबाग के 1.34 एकड़ में बनने वाले इस स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र में एक ओर जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी, तो बाबा साहब की पवित्र अस्थियों के कलश को भी दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके साथ ही 750 दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, आभाषी संग्रहालय, पुस्तकालय, शोध केंद्र, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लोकभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम करीब 4 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.