रायपुर. राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय कलाकार मोना सेन को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष मनोनित किया है. बता दें कि मंत्रालय ( महानदी भवन ) से समाज कल्याण विभाग ने इस आदेश को जारी कर इसकी जानकारी दी है.
गौरतलब है कि मोना सेन छत्तीसगढ़ की जानी-मानी लोक गायिका हैं. इसके अलावा राज्य सरकार की योजना “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड एंबेसडर भी रही हैंं और उन्हें राज्य सरकार ने कई सम्मानों से भी सम्मानित किया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नाई समाज के परंपरागत केश शिल्प के संरक्षण और उनके व्यवसाय के संवर्धन के लिए समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत ‘छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड’ का गठन करने का फैसला लिया था. जिसके तहत ही आज मोना सेन को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.