रायपुर. मनेंद्रगढ़, कोरिया और कांकेर नगर पालिका में कांग्रेस उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. जबकि एक में भाजपा काबिज हुई है. मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा पटेल विजयी हुई है. प्रभा पटेल दो बार अध्यक्ष रह चुकी हैं. इन्हें कुल 19 मत प्राप्त हुए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण मुरारी तिवारी ने जीत दर्ज की है.

डोंगरगढ़ नपा में कांग्रेस काबिज 

डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया है. अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुदेश मेश्राम ने जीत दर्ज की. यहां भाजपा पार्षद ने क्रास वोटिंग की, जिसके कारण कांग्रेस को बढ़त मिली. वहीं उपाध्यक्ष मकबूल खान निर्वाचित हुए.

नगर पालिका परिषद के 24 वार्डों में कांग्रेस के 10 पार्षद, भाजपा के 11 व 3 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए थे. अध्यक्ष पद के लिए 13 पार्षदों की जरूरत थी. इसे दिखते हुए दोनों पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीय पार्षदों के भरोसे थी. कांग्रेस 2 निर्दलीय पार्षद का समर्थन पाकर 12 के आंकड़े तक पहुंची व भाजपा को 1 निर्दलीय पार्षद का समर्थन मिला. मामला 12-12 में अटक गई. भाजपा के क्रास वोटिंग से पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष बना.

निर्दलीय के भरोसे जीते

कांकेर नगर पालिका के 21 सीटों में से 11 सीटों पर कांग्रेस काबिज हुई थी. यहां कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार थे. इसके चलते मुकाबला दिलचस्प हो गया था. हार जीत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. आज सारे कयासों पर विराम लग गया. कुल 21 पार्षदों में से 16 पार्षदों ने कांग्रेस के सरोज ठाकुर के पक्ष में वोट किया. पालिका के अध्यक्ष की बागडोर सरोज ठाकुर को सौंपी. कांग्रेस के सभी निर्वाचित पार्षदों व 3 निर्दलीय सहित भाजपा के दो पार्षदों का समर्थन मिला.

भाजपा ने जीत दर्ज की

नगर पालिका तखतपुर में पुष्पा श्रीवास अध्यक्ष चुनी गई. वहीं उपाध्यक्ष निर्दलीय पार्षद वंदना बाला सिंह ठाकुर बनी. वंदना ठाकुर निविरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुईं.