आगरा. गुयाना के राष्ट्रपति आज ताजनगरी आगरा पहुंचेंगे. गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली बुधवार शाम ताजमहल का दीदार करेंगे. दोपहर बाद आम सैलानियों के लिए ताजमहल बंद रहेगा. पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश नहीं मिलेगा. दोपहर 2 बजे से ताजमहल की टिकट विंडो बंद हो जाएगी.

दरअसल, कोआपरेटिव रिपब्लिक आफ गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली बुधवार को आगरा पहुंचेंगे. जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे. जिसके चलते शाम 4.15 से 6.30 बजे तक या विजिट पूरा होने तक स्मारक बंद रहेगा. गुयाना के राष्ट्रपति की विजिट से दो घंटे पूर्व 2.15 बजे ही पूर्वी व पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो बंद कर दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- जोशीमठ मामले पर अखिलेश यादव का बयान; कहा- जो हो रहा, वह चिंता का विषय है

आगरा पहुंचने पर गुयाना के राष्ट्रपति का एयरपोर्ट से 3 जगह पर स्वागत होगा. खेरिया एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़े, शिल्पग्राम में फूलों की होली और ताजमहल के पूर्वी गेट पर मयूर नृत्य की प्रस्तुति होगी. पर्यटन विभाग द्वारा इसके लिए व्यवस्था की गई है.

बता दें इस समय के बाद किसी पर्यटक को स्मारक में प्रवेश नहीं मिलेगा. गुयाना के राष्ट्रपति की विजिट के निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व 3.15 बजे तक स्मारक से सभी पर्यटकों को बाहर निकाल दिया जाएगा. इसके बाद स्मारक में सुरक्षा जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- UP के स्वास्थ्य विभाग में बड़े फैसले की तैयारी, अब 70 साल में होगा सरकारी डॉक्टरों का रिटायरमेंट

गौरतलब है कि गुयाना के राष्ट्रपति मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए थे. इस कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. जहां से वे आज आगरा पहुंचेंगे और शाम 4.30 बजे के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें- प्यार के लिए सुहाग की बलि : रात में महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, आशिक और उसके दोस्त के साथ खाया चिकन, जमकर छलकाया जाम, फिर पति का गला काटकर किया कत्ल