लुधियाना। खन्ना-मालेरकोटला रोड स्थित गांव इकोलाहा में सोमवार शाम अज्ञात हमलावरों ने आम आदमी पार्टी के एक नेता की हत्या कर दी। मृतक की पहचान किसान विंग की खन्ना इकाई के अध्यक्ष तरलोचन सिंह के रूप में हुई है। उनकी गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक इस बार पंचायत चुनाव लड़ने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक, इकोलाहा निवासी 56 वर्षीय तरलोचन सिंह पर सोमवार शाम हमला उस समय हुआ जब वह खेत से घर लौट रहे थे। अचानक उन पर बंदूक से फायरिंग हुई और मृतक लड़खड़ा गया।

मृतक के बेटे हरप्रीत ने बताया कि उनके पिता का शव सड़क के किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला था। स्थानीय लोगों की मदद से उनको लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरा माहोल शोक में बदल गया है। हत्या का कारण अभी पता नही चला है।
- गिरावट से जूझ रहे बाजार को मिला बूस्टर! चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी संभला, IT सेक्टर बना चमकता सितारा
- दरभंगा में नाबालिगों की दर्दनाक मौत, कमला नदी में डूबने से चार बच्चों की जान गई, गांव में पसरा मातम
- शिवराज सिंह चौहान बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष! बंद कमरे में संघ प्रमुख मोहन भागवत से 45 मिनट हुई बातचीत
- State Engineering Service Exam: स्मार्ट वॉच से नकल करते पकड़ा गया अभ्यर्थी, 55 प्रतिशत उम्मीदवारों ने दिलाई परीक्षा, प्रतिस्पर्धा घटी
- 7 छक्के 14 चौके, 121 रन ठोक संजू ने Asia Cup 2025 से मचाई तबाही, इतनी बॉल पर जड़ दी सेंचुरी