दिल्ली। दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम रिपब्लिक के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
दरअसल, भारत की गणतंत्र दिवस परेेड के मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को शामिल होने का न्योता दिया गया था, जिसे बोरिस जॉनसन ने स्वीकार भी कर लिया था लेकिन ब्रिटेन में तेजी से फैलते कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था। इसके बाद ही भारत सरकार ने सूरीनाम के राष्ट्रपति को 26 जनवरी की परेड में मुख्य अतिथि बनने का न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है और वे इसमें बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे।
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी इससे पहले शनिवार को प्रवासी भारतीय दिवस में भी शामिल हुए थे। इस आनलाइन मीटिंग में उन्होंने कहा था कि, सूरीनाम से भारत आने वाले यात्रियों के लिए वीजा परमिट समाप्त करके इस दिशा में पहला कदम उठाने के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैंं। दोनों देश एक दूसरे के विश्वसनीय सहयोगी हैं।