रायपुर- राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मनाए जाने वाले राज्योत्सव के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन ने इसकी मंजूरी दे दी है. हाल ही में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्योत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया था.

रामनाथ कोविंद का छत्तीसगढ़ से खासा लगाव है. बिहार में राज्यपाल का दायित्व संभालने के दौरान भी कोविंद छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ चुके हैं. राष्ट्रपति चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भी उनका छत्तीसगढ़ दौरा हुआ था. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का भी रामनाथ कोविंद से निकटता रही है. कुछ महीने पहले बिहार दौरे पर जब डाॅ.रमन सिंह गए थे, तब राजभवन में रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी.

छत्तीसगढ़ के कई आला बीजेपी नेताओं से भी रामनाथ कोविंद के निकट के संबंध हैं, लिहाजा जब भी छत्तीसगढ़ से उन्हें कोई न्यौता दिया जाता है. उनकी कोशिश होती है कि वह यहां आ जाए. राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला आधिकारिक दौरा होगा.