रायपुर. छत्तीसगढ़ के 18 वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदेशवासियों को ट्वीर में बधाई दी है. इस बधाई की खासबात ये है कि ये बधाई छत्तीसगढ़ी में दी गई है. उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ के जम्मो मनखे मन ला छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधाई. छत्तीसगढ़ के संगे-संग हमर देस विकास के नवा-नवा कीर्तिमान रचय, एखर मोर डहर ले अब्बड़ सुभकामना’.
छत्तीसगढ़ के जम्मो मनखे मन ला "छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस" के गाड़ा-गाड़ा बधाई। छत्तीसगढ़ के संगे-संग, हमर देस बिकास के नवा-नवा कीर्तिमान रचय, एखर बर मोर डहर ले अब्बड़ सुभकामना — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 1, 2018
वहीं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट से बधाई देते हुए लिखा है कि ‘समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. श्रद्धेय श्री अटल जी ने राज्य का निर्माण करके छत्तीसगढ़ के विकास की राह बनाई थी. आज इसे तेजी से विकसित होते राज्यों में गिना जाता है. पर अभी और आगे जाना है, आइए साथ मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ’.
समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। श्रद्धेय श्री अटल जी ने राज्य का निर्माण करके छत्तीसगढ़ के विकास की राह बनाई थी। आज इसे तेजी से विकसित होते राज्यों में गिना जाता है। पर अभी और आगे जाना है, आइए साथ मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ। pic.twitter.com/QrtE0COByO
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 1, 2018