नई दिल्ली। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में पहचान बनाने वाले को 119 लोगों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर रहे हैं. पद्म पुरस्कार पाने वालों में फिल्म जगत से जुड़े कंगना रनौत, एकता कपूर और करण जौहर से लेकर साहित्य, समाज सेवा, राजनीतिक क्षेत्र सहित अन्य हस्तियों को सम्मानित किया गया.
इस अवार्ड का ऐलान पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से सम्मान समारोह को आयोजन अबतक नहीं हो पाया था. राष्ट्रपति कोविंद ने 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 हस्तियों को पद्म भूषण और 102 हस्तियों को पद्म श्री से सम्मानित किया है. इनमें से 29 महिलाएं हैं, 16 को मरणोपरांत दिया गया है, वहीं एक शख्सियत ट्रांसजेंडर हैं.
Working towards the uplifting the downtrodden & strengthening the vulnerable, get acquainted with the awardees conferred with Padma Awards 2020 from the field of Social Work. #PeoplesPadma pic.twitter.com/oSvHg9UC49
— MyGovIndia (@mygovindia) November 8, 2021