रायपुर। पत्रकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर रायपुर प्रेस क्लब ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश की पत्रकारिता को विशिष्ट योगदान दिया है. यहां की पत्रकारिता के लिए वह एक गौरवशाली एवं राजनेता के रूप में सारे देश में पहचाने जाते थे.
उनके जाने से व्यक्तिगत नुकसान के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र का भी ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. ईश्वर से प्रार्थना है कि मोतीलाल वोरा जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें. प्रेस क्लब परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.