रायपुर। कल 8 नवंबर को गुढ़ियारी में हुई पत्थरबाजी के मामले में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई आरोप लगाए. इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के ज़्यादातर वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बुधवार को भाजपा की साज़िश का पर्दाफाश हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत के ऊपर से पत्थर फेंके. पहले से उन्होंने पत्थर भरकर बोरे में रखे थे. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज ना करके एकतरफा कार्रवाई की. पुलिस ने इस घटना को टालने की कोशिश नहीं की. पुलिस ने भाजपाईयों को हमला करने का पूरा मौका दिया.

सत्यनारायण शर्मा ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है. उन्होंने पूछा है कि सरकार ने घटना को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की और बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को समझाया क्यों नहीं.

प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि भाजपाईयों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया. उन्होंने पुलिस के संरक्षण में कांग्रेसियों पर हमला करने का आरोप लगाते कहा कि ये विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस दबाव में थी. धनेंद्र साहू ने कहा कि पुलिस की भूमिका की जांच होनी चाहिए.

रायपुर की पूर्व मेयर किरणमयी नायक ने कहा कि पुलिस को अब खाकी वर्दी छोड़कर भगवा गमछा डाल लेना चाहिए. फिर पुलिस भगवा पहनकर कांग्रेस से दो-दो हाथ करने आ जाए. उन्होंने पुलिस के व्यवहार को गुंडागर्दी वाला बताया है.

वहीं शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने फिर कहा है कि उन्होंने प्रदर्शन की अनुमति पुलिस से ली थी. इस बात की सूचना गुढ़ियारी थाने को भी थी. जबकि बीजेपी को बिना अनुमति के वहां इकट्ठा होने दिया गया. उन्होंने घटनास्थल पर पुलिस की कमान संभालने वाले एएसपी विजय अग्रवाल की कॉल डिटेल की जांच की मांग की.

अपने काल में जो किया उसे याद कर लें कांग्रेस- शिवरतन शर्मा

कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर बीजेपी नेता शिवरतन शर्मा ने उन्हें उनका कार्यकाल याद दिलाया है. शिवरतन शर्मा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अपने मंत्रित्व कार्यकाल में जो कृत्य भूपेश, सत्यनारायण और धनेंद्र साहू ने किया है उसे याद कर ले. उस दौर में छत्तीसगढ़ में विपक्ष को कुचलने और लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास उनकी सरकार द्वारा किया गया था. कांग्रेसी जो खुद करते रहे हैं, वह आरोप दूसरों पर मढ़ना बंद करे. छत्तीसगढ़ की जनता इनके साज़िश को अच्छे से समझ चुकी है और इसी चलते उन्हें तीन बार नकार चुकी है. भविष्य में भी जनता कांग्रेस को नकारेगी. ईश्वर कांग्रेस नेताओं को सद्बुद्धि दे.